आगजनी और तोड़फोड़ मामले में वित्तमंत्री को मिली मुअावजा राशी से होगी गरीब कन्याओं की शादी: सिंधु

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 10:15 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): फरवरी-2016 में रोहतक में हुए दंगों के दौरान राजनीतिक षड्यंत्र के तहत ‘सिंधु भवन’ में की गई आगजनी और तोड़-फोड़ के मुआवजे के तौर पर मिली राशि और इस पर मिले ब्याज से 15 दिसम्बर को गरीब कन्याओं की शादी करवाई जाएगी। 

यह जानकारी देते हुए हरियाणा के वित्त मंत्री कै. अभिमन्यु के छोटे भाई मेजर सत्यपाल सिंधु ने बताया कि उनका परिवार गत 100 वर्षों से सामाजिक कार्यों में भाग ले रहा है और जब परिवार के निवास को जलाया गया, तभी यह निर्णय लिया गया था कि सरकार से इस एवज में जो मुआवजा राशि मिलेगी, उसे परिवार अपने पास न रखकर समाज की भलाई में खर्च करेगा। 15 दिसम्बर को उनके पिता स्व. मित्रसेन आर्य की जयंती है। इस दिन इस राशि से सर्वजातीय गरीब कन्याओं का विवाह कराने की योजना परिवार ने बनाई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static