बिजली चोरों पर भारी पड़ा शनिवार

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 07:26 PM (IST)

अमृतसर(रमन): पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा लोगों ने 24 घंटे बिजली सप्लाई देने के लिए अनेक यत्न किये जा रहे हैं। वहीं पावर कॉम को वित्तीय नुक्सान पहुंचाने वाले बिजली चोरों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है जिसको लेकर बार्डर जोन चीफ इंजीनियर संदीप सूद के आदेशों पर समय समय पर चैकिंग अभियान चलाया जाता है। जिसके तहत शनिवार की सुबह बिजली चोरों पर महंगी पड़ी सारे बार्डर जोन में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 301 खप्तकारों को रंगे हाथों बिजली चोरी करते हुए पाया गया जिन्हें 33.48 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया । 

सब अर्बन सर्किल में 1651 जगहों पर चैकिंग के दौरान 119 केस बिजली चोरी के पकड़े गए ,जिन्हें 16.32 लाख  रूपये जुर्माना लगाया, शहरी सर्किल में 551 जगहों पर छापामारी कर 22 केस बिजली चोरी के पकड़ 4.40 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया। वहीं सर्किल तरनतारन में 1163 जगहों पर चैकिंग की गई जिसमें 52 केस बिजली चोरी के पकड़े जिन्हें 6.94 लाख रूपये जुर्माना लगाया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News