महिला की संदिग्ध मौत की उचित जांच ना होने पर मायके पक्ष में भरा रोष, एसपी का किया घेराव

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 06:53 PM (IST)

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के काफलीगैर में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत पर मायके पक्ष के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एसपी का घेराव किया। उन्होंने इसे हत्या का मामला बताते हुए पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार 9 सितम्बर को काफलीगैर के झिरौरी गांव निवासी नीमा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के मायके पक्ष ने पति समेत ससुराल पक्ष के 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। मामले में प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने 5 लोगों पर हत्या का मुकद्दमा दर्ज किया था।

PunjabKesari

मृतक महिला के मायके पक्ष का कहना है कि अब हत्या के मुकद्दमे को बदलकर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला बना दिया है। मायके पक्ष ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई ना करने पर उग्र आंदोलन करने की धमकी दी है। एसपी ने मायके पक्ष के लोगों को मामले का 15 दिनों के भीतर निपटारा करने का भरोसा दिलाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static