शिक्षा मंत्री सोनी के आवास तक पहुंचे टीचर, धरना

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 06:36 PM (IST)

अमृतसर( दलजीत): शहीद किरणजोत कौर ईजीएस, एआईई, एसटीआर यूनियन पंजाब की अगवाई में सैकड़ों अध्यापकों ने कंपनी बाग में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उसके बाद अध्यापक ने कंपनी बाग से एक रोष मार्च निकाला और रानी का बाग स्थित मंत्री के निवास तक पहुंचा। 

पुलिस ने अध्यापकों को रोकने के लिए व्यापक प्रबंध किए हुए थे। मंत्री के आवास से 100 मीटर पहले ही अध्यापकों को रोक लिया गया। अध्यापक पुलिस जवानों के रवैये से गुस्सा गए और वही पर धरने पर बैठ गए। अध्यापकों ने शिक्षा सचिव मुर्दाबाद, पंजाब सरकार मुर्दाबाद, ईजीएस, एसटीआर, एआईई अध्यापक पक्के करो की नारेबाजी की। अध्यापकों के उग्र हो रहे आंदोलन को देखते हुए  मंत्री सोनी के ओएसडी कै.संजीव शर्मा ने अध्यापकों का मांग पत्र लिया और बुधवार को मंत्री से मुलाकात का समय दिया। ओएसडी के आश्वासन के बाद अध्यापकों ने धरना उठा लिया। अध्यापक स्वयं को रेगुलर करने की मांग कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News