अयोध्या में मंदिर तब ही बनेगा जब रामजी चाहेंगे- स्वामी सत्यमित्रानंद

10/13/2018 5:12:42 PM

उज्जैन: भारत माता मंदिर हरिद्वार के संस्थापक एवं निवृत्तमान शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद महाराज ने राम मंदिर पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, अयोध्या में राम मंदिर तब ही बनेगा, जब रामजी चाहेंगे। फिलहाल यह मुद्दा न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए इस पर ज्यादा कुछ कहना उचित नहीं है।

PunjabKesari

यह बात सत्यमित्रानंद महाराज ने शुक्रवार को इंदौर रोड में स्थित शिवालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। राजनीति के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह समय इस विषय पर बातचीत के लिए उचित नहीं है। आने वाले दिनों में जिसकी भी सरकार बने वह जनता के हित में काम करने वाली होना चाहिए। महाराज गुरुवार की सुबह उज्जैन आए थे। शुक्रवार की सुबह बड़ी संख्या में समन्वय परिवार के सदस्य स्वामीजी के दर्शन के लिए शिवालय पहुंचे। सुबह 9 से 11 बजे तक प्रार्थना सभा की गई। स्वामी जी शनिवार की सुबह 9 बजे रतलाम रवाना होंगे। दो दिन रतलाम में रहने के बाद वे इंदौर जाएंगे और वहां से हरिद्वार के लिए रवाना होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News