कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत

10/13/2018 4:36:38 PM

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी की निर्वाचन आयोग समिति के प्रदेश संयोजक शांतिलाल लोढ़ा व सह-संयोजक बाबूसिंह रघुवंशी ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को कांग्रेस के खिलाफ शिकायत भेजी है। शिकायत में कहा कि कांग्रेस द्वारा एक रुपए से लेकर 45 लाख तक की कर्ज माफी के वचन पत्र चौपाल पर भरवाना एक तरह से आदर्श चुनाव आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन है साथ ही यह कार्य धारा 144 के उल्लंघन के दायरे में भी आता है।

PunjabKesari

लोढ़ा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी शिकायत में कहा है मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मंदसौर जिले में 6 जून 2018 की सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कर्ज माफी की घोषणा की थी। इसके तहत प्रत्येक गांव में वचन पत्र भरवाए जा रहे हैं,इसमें एक रुपए से लेकर 45 लाख तक की राशि का उल्लेख किया गया है उक्त कृत्य कदाचार की श्रेणी में आता है तथा भारतीय दंड संहिता एवं लोक प्रतिनिधि कानून के अंतर्गत अपराध भी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News