शिवराज के राज में हम इतने परेशान हैं कि अब रोना आता है- कंप्यूटर बाबा

10/13/2018 3:45:01 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में 28 नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी पारा चरम पर है। राजनैतिक दलों में जमकर घमासान मचा हुआ है। वही आरोप-प्रत्यारोप का भी सिलसिला जारी है। ऐसे में अपने पद से इस्तीफा देने वाले कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा है कि बाबर के ज़माने में संत इतने परेशान नहीं हुए, लेकिन बीजेपी के राज में परेशान हो गए, हमको रोना आता है। उन्होंने कहा चुनाव आ गए हैं, ये (बीजेपी) फिर मंदिर बनाएंगे। लोग समझ गए हैं कि ये कुछ नहीं बनाएंगे।

PunjabKesari

ये बातें बाबा ने एक कार्यक्रम में कही। बाबा यही नही रुके उन्होंने आगे कहा है कि सरकार में शामिल होने से पहले उन्होंने नर्मदा को स्वच्छ करने, मठ-मंदिरों को सुरक्षित करने, पेड़-पौधे लगाने और नर्मदा के अवैध खनन को रोकने की शर्त रखी थी। छह माह का कार्यकाल होने के बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज इन वादों को पूरा नहीं किया। कंप्यूटर बाबा ने आगे बताया कि मैं इनकी पोल खोल रहा था तो मुझे मंत्री का पद दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News