एक्सालेटर में फंसा बच्चे का हाथ, 15 मिनट तक रहा तड़पता

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 02:35 PM (IST)

आगराः आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उस समय चीख पुकार मच गई जब अपने माता पिता के साथ प्लेटफॉर्म नंबर 1 से प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर स्वचालित सीढ़ियों से जा रहे एक बच्चे का हाथ उसमें फ़ंस गया। हाथ फंसने पर मासूम चीख चीखकर रोने लगा। 
PunjabKesari
हादसे के बाद मासूम 15 मिनट तक तड़पता रहा। घटना की जानकारी होते ही स्टेशन मास्टर और अन्य रेल कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। स्टेशन मास्टर ने स्वयं संचालित इलेक्ट्रिक सीढ़ियां को रुकवाया और बमुश्किल बच्चे के हाथ को निकाला गया। बच्चे का हाथ जख्मी हो गया था जिसे तुरंत उपचार के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि परिवार अपने बच्चे के साथ मथुरा जा रहा था।

हादसे के दौरान इलेक्ट्रिक सीढ़ियों पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। जो रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। इस संबंध में रेल अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इस मामले में बात करने से इंकार कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static