SBI ग्राहक जल्द करवा लें यह काम, नहीं तो 1 दिसंबर से बंद हो जाएगी नेट बैंकिंग की सुविधा

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 01:58 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक हैं और नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ ले रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। 30 नवंबर तक आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड कराना होगा। ऐसा नहीं करने वालों की नेट बैंकिंग सुविधा रोकी जा सकती है। 

PunjabKesari1 दिसंबर से नहीं काम करेगी नेट बैंकिंग
बैंक ने अपनी ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट (ऑनलाइनएसबीआई.कॉम) के जरिए ग्राहकों को यह मैसेज दिया है कि 1 दिसंबर से पूरे देश में नेट बैंकिंग की सुविधा कई लोगों के लिए ब्लॉक हो जाएगी। ग्राहकों को सुविधा चालू रखने के लिए अपना मोबाइल नंबर बैंक की शाखा में जाकर रजिस्टर कराना होगा। ऐसा नहीं करने पर नेट बैंकिंग की सुविधा को ब्लॉक कर दिया जाएगा। 

PunjabKesariइन लोगों को मिली राहत
हालांकि, बैंक ने साफ किया है कि उन लोगों की नेट बैंकिंग सुविधा जारी रहेगी, जिनका मोबाइल नंबर बैंक में पहले से रजिस्टर्ड है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 6 जुलाई, 2017 को जारी सर्कुलर के अनुसार, सभी बैंक ग्राहकों के लिए अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी रजिस्टर कराना जरूरी है। ऐसा नहीं होने की दिशा में बैंक आपके खाते को भी ब्लॉक कर सकता है। 

PunjabKesariयह है तरीका

  • आपका मोबाइल नंबर एसबीआई के साथ रजिस्टर्ड है या नहीं है, इसका आसानी से पता लगा सकते हैं।
  • आपको बैंक की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर लॉगिन करना होगा। 
  • इसके बाद अपने माय अकाउंट और प्रोफाइल टैब पर क्लिक करना होगा।
  • प्रोफाइल टैब पर पर्सनल डिटेल/मोबाइल पर क्लिक करेंगे। 
  • इसके बाद आपसे प्रोफाइल पासवर्ड मांगा जाएगा।
  • प्रोफाइल पासवर्ड हमेशा लॉगिन पासवर्ड से अलग होता है। 
  • जैसे ही आप प्रोफाइल पासवर्ड सबमिट करेंगे, वैसे ही आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दिखाई देगी।
  • अगर मोबइल नंबर नहीं दिखे तो फिर आपको बैंक की शाखा में जाकर के उसे रजिस्टर्ड कराना होगा।  
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News