अब वायु प्रदूषण का स्तर देख सकेंगे ऑनलाइन, जानिए कैसे

10/13/2018 1:23:38 PM

ग्वालियर: वायु प्रदूषण की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए ग्वालियर में दो स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इन स्टेशनों पर वायु में मौजूद उन आठ पैरामीटर की गणना की जाएगी, जिनसे हवा में प्रदूषण की मात्रा का निर्धारण किया जाता है। गणना के साथ ही ये जानकारी डिस्प्ले बोर्ड पर भी दिखाई देगी जिससे शहर के लोग भी प्रदूषण का स्तर देख सकेंगे प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर संबंधित क्षेत्र में डीजल वाहनाें का ट्रैफिक रोकने या डायवर्ट करने जैसे निर्णय भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पुलिस को जानकारी साझा कर ले सकेगा।

PunjabKesari

इसी माह मॉनिटरिंग स्टेशन की मशीनें शहर में आ जाएंगी। ये स्टेशन फूलबाग चौराहा और राजमाता विजयाराजे चौराहा पर स्थापित किए जाएंगे। नगर निगम ने इसके लिए एनओसी भी दे दी है। केंद्रीय वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की पहल पर देशभर के विभिन्न शहरों में कंटीन्युअस एम्बिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन (सीएएक्यूएमएस) स्थापित किए जा रहे हैं। पहले चरण में कुल 38 शहरों में 60 स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इसमें लगभग 150 करोड़ की राशि खर्च होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News