निष्कासन पर बोले दुष्यंत, ओपी चौटाला के हर निर्णय का स्वागत

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 01:07 PM (IST)

दिल्ली (कमल कुमार): गोहाना रैली में अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से निकाले जाने की चर्चा पर इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने मुहर लगा दी है। दिल्ली में अपने निवास स्थान 18 जनपथ पर भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दुष्यंत ने अपने दादा और पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला के हर निर्णय का स्वागत करने की बात कही है। अपने संबोधन में दुष्यंत ने कहा कि मेरा हौसला समर्थकों से है और उन्हीं की बदौलत में हर लड़ाई को लड़ने में सक्षम हूं।


PunjabKesari

दुष्यंत ने अपने समर्थकों को इस लड़ाई को एक साथ मिलकर आगे ले जाने का संकेत दिया। इतना ही नहीं, दुष्यंत ने भी कहा कि वो जल्द ही अपने अगले कदम के बारे में कार्यकर्ताओं को सूचित करेंगे। 

PunjabKesari

दुष्यंत के इस बयान से साफ है कि पारिवारिक कलह के कारण पार्टी में फूट बड़े पैमाने पर हो चुकी है। सू्त्रों की मानें तो दुष्यंत और दिग्विजय, दोनों ही इनेलो से अलग राजनीतिक दल बना सकते हैं। दुष्यंत ने अपने संबोधन में इसके संकेत भी दिए हैं। फिलहाल, सभी की निगाहें दुष्यंत के साथ साथ इनेलो के भविष्य पर टिकी हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static