महिंद्रा बोलेरो पिकअप 1.7 टन कैपेसिटी के साथ हुआ लांच

10/13/2018 12:17:23 PM

ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भारत में अपडेटेड 2019 बोलेरो पिक-अप (Mahindra Bolero PIcup) को लांच किया है। नया 1.7 टन कपैसिटी वाला बोलेरो पिक-अप का यह वर्जन 2.5-लीटर M2DI-CR डीजल इंजन पर चलता है जिसे बेहतर आउटपुट के लिए ट्यून किया गया है। 1.3 और 1.5 टन वाला महिंद्रा बोलेरो पिक-अप का इंजन 63 बीएचपी की पावर पैदा करने की क्षमता रखता है। वहीं 1.7 टन वाला बोलेरो पिक-अप 70 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करता है। बता दें कि महिंद्रा बोलेरो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपए है जो टॉप मॉडल 1.7T के लिए 6.88 लाख तक जाती है।

PunjabKesari

महिंद्रा बोलेरो क्या है बदलाव

इसमें नया फ्रेश इंटीरियर मिलता है और साथ ही पहले के मुकाबले ज्यादा कंफर्टेबल सीट मिलते हैं। मैकेनिकल तौर पर भी 2019 महिंद्रा बोलेरो पिक-अप में कुछ बदलाव हुए हैं। वहीं इसमें अब डबल-बियरिंग एक्सल, मजबूत 9-लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन और 15 इंच के बड़े टायर मिलते हैं। नए सस्पेंशन देने के कारण कंपनी का दावा है कि ये पिक-अप को लंबी दुरी तक ले जाने और कम मेंटेनेस में मदद करेगा।

PunjabKesari
महेंद्र बोलेरो कंपनी का दावा

कंपनी का दावा है कि इसे उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है जो ज्यादा सामान ढ़ोना चाहते हैं। नए 2019 महिंद्रा बोलेरो पिक-अप में 2765 मिलीमीटर लंबाई का कार्गो डेक दिया गया है जो कि एक बार में कई टन सामान ढ़ोने की क्षमता रखता है। अापको बता दें कि नए 2019 महिंद्रा बोलेरो पिक-अप को कंपनी ने महा स्ट्रॉन्ग बोलेरो पिक-अप का खिताब दिया है। 

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static