इंजेक्शन लगाने के बाद बिल्ली की मौत, डॉक्टर पर मामला दर्ज (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 12:03 PM (IST)

सोनीपत: लॉ के छात्र ने गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी बिल्ली की मौत होने पर पशु चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। ओ.पी. जिंदल यूनिवर्सिटी में लॉ तृतीय वर्ष के छात्र मूलरूप से बिहार के पटना निवासी दीप शेखर ने बताया कि वह विवि में अपने साथ बिल्ली जिसका नाम छोटू था, उसको 1 अक्तूबर को डा.हरीश कटारिया ने इंजेक्शन से वैक्सीनेशन दी थी। इसके 2 घंटे बाद ही उसकी बिल्ली पिछली टांगों ने काम करना बंद कर दिया। 

4 अक्तूबर को उसकी बिल्ली बेहोश हो गई। उस दिन रात को 11 बजे वह अपनी साथी के साथ बिल्ली को लेकर दिल्ली के साकेत में एक अन्य पशु चिकित्सक के पास गया था। वहां डाक्टर ने कहा कि बिल्ली को गलत इंजैक्शन लगाया गया। शुक्रवार तड़के 5 बजे जब उसकी साथी ने चैक किया तो बिल्ली मर चुकी थी। राई थाना प्रभारी कुलदीप देसवाल ने बताया कि डा.हरीश के खिलाफ आईपीसी की धारा 428ए 429 व 336 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static