IPS धमकी मामलाः मुलायम सिंह ने अपनी आवाज के नमूने देने से किया इन्कार

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 11:56 AM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने का आरोप लगाकर सुर्खियों में आए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने दावा किया कि यादव ने जांच के लिए अपनी आवाज के नमूने देने से इन्कार कर दिया, लेकिन स्वीकार किया कि फोन पर बातचीत हुई थी।

उत्तर प्रदेश सिविल डिफेंस सर्विस के इंस्पेक्टर जनरल के पद पर तैनात ठाकुर ने संवादाताओं के एक सवाल पर कहा कि उन्हें संबंधित विवेचना अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि यादव ने लिखित रुप से स्वीकार किया कि फोन पर उनसे (ठाकुर) बात की थी। बातचीत के दौरान उन्हें समझाया था, लेकिन कोई धमकी नहीं दी। 

अपनी शिकायत पर कायम ठाकुर ने कहा कि 15 जुलाई 2015 को पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें धमकी दी थी। उन्हें विश्वास है कि अदालत में कोई उचित फैसला होगा। उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी ठाकुर ने बताया कि अदालत ने 20 अगस्त 2016 को यादव को अपनी आवाज के नमूने देने का आदेश दिया था। इसी आधार पर विवेचना अधिकारी ने उनसे नमूने देने के लिए कहा था।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static