गेहूं गबन मामले में उठी गिरफ्तारी की मांग

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 10:06 AM (IST)

रामपुरा फूल(तरसेम): क्रांतिकारी ग्रामीण मजदूर यूनियन, मजदूर मुक्ति मोर्चा, लोक संग्राम मंच व आटा-दाल स्कीम की गेहूं के गबन विरोधी कमेटी की अगुवाई में सैंकड़ों लोगों ने रामपुरा शहर में रोष प्रदर्शन किया जबकि सिटी थाने के सामने सांकेतिक तौर पर चक्का जाम किया।

गबन मामले में नामजद मुलाजिमों की एक सप्ताह में गिरफ्तारियां करने का भरोसा दिलवाया गया था लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से खफा प्रदर्शनकारियों द्वारा रोष प्रकट किया गया। प्रवक्ताओं ने मांग की कि रामपुरा के एक्सीडैंट पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए, बेघर गरीब लोगों के लिए पांच-पांच मरने के प्लाट दिए जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News