आस्ट्रेलिया ने उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों को लागू करने के लिए तैनात की मिसाइल

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 09:53 AM (IST)

कैनबराः आस्ट्रेलिया के एक अधिकारी ने जानकारी देते बताया कि आस्ट्रेलिया ने उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों को लागू करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के तहत पूर्वी चीन सागर में निर्देशित मिसाइल फ्रिगेट तैनात किया है। आस्ट्रेलियाई रक्षा बल के चीफ ऑफ ज्वाइंट ऑपरेशंस एयर मार्शल मेल हपफेल्ड ने बताया कि जापान स्थित दो आस्ट्रेलियाई एपी-3 सी ओरियन निगरानी विमान यु्द्धपोत की मदद करेंगे।

इस युद्धपोत पर चालक दल के 230 सदस्य हैं । एयर मार्शल ने संवाददाताओं को बताया कि कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव में कमी आने के बावजूद उत्तर कोरिया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों की अनदेखी करते हुए अपना परमाणु कार्यक्रम और बैलेस्टिक हथियार कार्यक्रम जारी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों को लागू करने के लिए आस्ट्रेलिया जापान, अमेरिका, कनाडा और दक्षिण कोरिया के सहयोग से काम करेगा हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या फ्रिगेट एचएमएएस मेलबर्न की भूमिका संदिग्ध मालवाहक जहाज को पकडऩे की होगी । उन्होंने कहा कि वह उन पहलुओं की गहराई में नहीं जाना चाहते हैं क्योंकि यह परिचालन से जुड़ा मामला है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News