मैडीकल बोर्ड की निगरानी में हुआ हैड कांस्टेबल के शव का पोस्टमार्टम

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 01:36 PM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): कुख्यात ड्रग तस्कर विनोद शर्मा उर्फ लक्की द्वारा पुलिस को चकमा देकर फरार होने की घटना के बाद सस्पैंड होने से आहत कनपटी से सटाकर गोली मार आत्महत्या करने वाले हैड कांस्टेबल हरीश सिंह के शव का पोस्टमार्टम मैडीकल बोर्ड द्वारा गठित डाक्टरों के पैनल की निगरानी में हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिजनों के अनुसार मृतक का छोटा भाई विक्रमजीत सिंह फ्रांस से अपने गांव के लिए निकल पड़ा है। उसके लौटने के बाद ही टांडा रामसहाय गांव में मृतक हरीश सिंह के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

गोली बहुत नजदीक से कनपटी में लगी है
गौरतलब है कि हैड कांस्टेबल हरीश सिंह होशियारपुर सिविल अस्पताल में कैदियों के वार्ड में तैनात था। मंगलवार रात ड्रग तस्कर लक्की के भाग जाने के बाद हरीश सिंह व ए.एस.आई. विजय बांसल पर विभागीय कार्रवाई के बाद हरीश सिंह पर पर्चा दर्ज किया गया था। मैडीकल बोर्ड द्वारा गठित पैनल में शामिल डा. जसविन्द्र सिंह व डा. खुशवीर ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी करने के बाद बताया कि कारबाइन से चली गोली मृतक की कनपटी को पार कर दूसरी तरफ से निकली हुई है। गोली कनपटी से सटाकर चली है। मृतक हरीश सिंह अपने पीछे पत्नी रजनी व इकलौते बेटे लव को छोड़ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News