डेंगू के 2 नए केस पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया मोहल्लों का निरीक्षण

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 01:31 PM (IST)

पठानकोट/सुजानपुर (शारदा, हीरा लाल, साहिल): सुजानपुर के मोहल्ला कश्मीरी व मोहल्ला घमियारा में डेंगू के नए 2 केस पाए जाने के बाद  स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से मोहल्लों का निरीक्षण किया गया और स्प्रे करवाई गई। इस संबंधी हैल्थ इंस्पैक्टर अविनाश शर्मा ने बताया कि मोहल्लों के 50 घरों में सर्वे किया गया है तथा टंकियां, कूलर, फ्रिज, छत पर पड़े प्याले, टायर टूटे हुए बर्तनों गमलों की जांच की गई है, जिसमें 2 घरों में डेंगू का लारवा पाया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया गया तथा कहा गया कि वे अपनी छत पर ऐसा कोई सामान न रखें, जिसमें की बरसात का पानी खड़ा हो। डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पनपता है। इस कारण अपने आसपास सफाई का ध्यान रखें तथा शरीर को पूरा ढक कर रखें। इस मौके पर गुरमुख सिंह हैल्थ इंस्पैक्टर, हरभजन लाल हैल्थ वर्कर, अरुण कुमार, अमरजीत, कुलदीप सैनी, सूरज व विक्रम उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News