सड़क पर खोदे गड्ढे लोगों के लिए बन रहे मुसीबत

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 01:27 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य): मामून-माधोपुर हाईवे पर पड़ता डिफैंस रोड एक ऐसा सबसे व्यस्ततम रोड है, जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में दिन-रात वाहनों की आवाजाही होती है, वहीं इस डिफैंस रोड पर काफी संख्या में शैक्षणिक संस्थान होने के कारण सुबह एवं दोपहर के समय काफी संख्या में विद्यार्थियों की भी आवाजाही रहती है। ऐसे में काफी बार उक्त रोड छोटा होने के कारण दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और काफी लोग उक्त दुर्घटनाओं से मौत के आगोश में चले गए हैं। इसके चलते संबंधित विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने संबंधी उक्त रोड को चौड़ा करने हेतु दोनों तरफ से मिट्टी निकाल कर गड्ढे डाले गए हैं, जो विद्यार्थियों एवं लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन रहे हैं। उक्त विचार आज एक भेंटवार्ता के दौरान क्षेत्र के प्रसिद्ध बुद्धिजीवी व एम.सी.एस. के चेयरमैन विनोद महाजन व डायरैक्टर आकाश महाजन ने व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि डिफैंस रोड पर बढ़ रहे हादसों संबंधी संबंधित विभाग द्वारा बेशक सड़क को चौड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन हैरानी की बात यह है कि विभाग जिस तरीके से धीमी गति अपनी चाल चल रहा है और सड़क को चौड़ा करने के लिए दोनों तरफ मिट्टी खोद कर गड्ढे बनाए गए हैं, वे लोगों एवं विद्यार्थियों के लिए मुसीबत का कारण बन रहे हैं। यदि विभाग ने मिट्टी खोदकर गड्ढे डाले हैं तो उसे चाहिए कि लोगों एवं विद्यार्थियों के लिए हो रही मुसीबत को देखते हुए उसमें पत्थर एवं अन्य मैटीरियल भर कर ठीक किया जाए। विनोद महाजन व आकाश महाजन ने कहा कि संबंधी विभाग को चाहिए कि वह रोड को चौड़ा करने की बजाय उसे फोरलेन में तबदील करे ताकि दोनों तरफ से आने-जाने वाले वाहन आसानी के साथ आ-जा सकें और उक्त डिफैंस रोड शहर की सबसे बढिय़ा सड़क बनकर उभर सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News