जमीन के नए कलैक्टर रेट सरकार को भेजे

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 12:55 PM (IST)

रेवाड़ी(गंगाबिशन): उपायुक्त अशोक कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को जिला सचिवालय के सभागार मेें राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि नए कलैक्टर रेट सरकार के पास भेज दिए जाएं। जिला में जमीन तथा प्लॉट की रजिस्ट्री के कलैक्टर रेट मौजूदा मार्कीट रेट के हिसाब से रिवाइज करने के लिए 29 सितम्बर से 7 अक्तूबर तक प्रस्ताव व सुझाव मांगे गए थे। 

रिवाइज किए गए प्रस्तावित रेट जिला की वैबसाईट पर डाल दिए गए थे तथा इस बारे में किसी भी व्यक्ति ने 7 अक्तूबर तक अपनी कोई आपत्ति दर्ज नहीं करवाई। बैठक में बताया गया कि नैचाना में प्लाट के रेट पहले गलती से 7 हजार दिखा दिए गए थे। इस त्रुटि को ठीक कर 3 हजार करने के आदेश भी दिए। बैठक में जिले के सभी अधिकारी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static