नहीं थमी शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 760 अंक टूटकर बंद

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 11:41 PM (IST)

मुंबईः शेयर बाजार में आई गिरावट बंद होने तक जारी रही। सेसेंक्स 759.74 अंक का गोता लगाकर 34,001.15 अंक और निफ्टी 225.45 अंक फिसल कर 10,234.65 अंक पर बंद हुआ। बता दें कि आज सुबह भी शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट आई। सुबह सेंसेक्स 1,030 अंक गिरकर 34,000 अंक के स्तर से नीचे चला गया। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपया भी 74.45 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक चला गया है।

ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी उथल-पुथल के बाद वैश्विक स्तर पर बिकवाली का दौर चला जिसका असर घरेलू शेयर बाजार में देखा गया। इसके अलावा अमेरिका-चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाए जाने की संभावना से भी नई चिंताएं पैदा हुई हैं। इससे भी बाजार प्रभावित हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News