इस खास मकसद के लिए CM जयराम को न्यौता देने हिमाचल पहुंचे गुजरात के गृह मंत्री

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 10:22 PM (IST)

परवाणु: परवाणु में वीरवार को गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जड़ेजा पहुंचे। मंत्री प्रदीप सिंह जड़ेजा गुजरात में बनी दुनिया की सबसे बड़ी सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) जोकि 182 मीटर ऊंची है, का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 31 अक्तूबर को गुजरात में करने को लेकर निमंत्रण देने के लिए परवाणु पहुंचे। उद्घाटन समारोह में सभी राज्यों के मुख्य मंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसी सिलसिले में गुजरात के गृह मंत्री वीरवार को परवाणु पहुंचे, जहां गुजराती समाज द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वह शिमला के लिए रवाना हो गए, जहां वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को निमंत्रण पत्र देंगे।

वर्ष 2014 में भी आए थे हिमाचल
बता दें कि वर्ष 2014 में भी गुजरात के गृह मंत्री हिमाचल में आए थे तथा हिमाचल के किसानों से खेती में इस्तेमाल हुए पुराने लोहे को मूर्ति बनाने के लिए गुजरात भेजने का आग्रह किया था। इसके बाद हिमाचल की ओर से कई टन लोहा मूर्ति निर्माण के लिए गुजरात भेजा गया था। इस मूर्ति की विशेषता यह है कि यह पूरी तरह से किसानों द्वारा इस्तेमाल हुए औजारों के स्क्रैप द्वारा बनाई गई है। यह जानकारी गुजराती समाज के प्रदेशाध्यक्ष केतन पटेल ने दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News