Kundli Tv- दूसरे नवरात्र के इस उपाय से बरसेगी मां की कृपा

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 04:33 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
गुरुवार दिनांक 11.10.18 को आश्विन शुक्ल तृतीया पर यानि शारदीय नवरात्र के तीज पर देवी चंद्रघंटा का पूजन किया जाएगा। शुक्र ग्रह प्रधान चंद्रघंटा का अधिपत्य व्यक्ति के यौवन व प्रेम पर हैं। वीरमुद्रा में मस्तक पर घंटे नुमा अर्धचंद्र व चमकते तारे जैसा इनका स्वरूप वैभवशाली है। रत्नों व शास्त्रों से शोभित देवी के गले में पुष्पमाला है। कालपुरूष व वास्तुपुरुष सिद्धांत के अनुसार अग्नि तत्व प्रधान देवी चंद्रघंटा कुंडली के दूसरे व सातवें भाव पर अपनी सत्ता से व्यक्ति के सुख, ऐश्वर्य, संपन्नता, प्रेम, संभोग व कामना पर स्वामित्व रखती है। दक्षिण-पूर्व दिशा को शासित करने वाली चंद्रघंटा की पूजा चावल की खीर व इत्र से करते हैं। इनकी साधना से सिंगल्स की जल्दी शादी होती है व लव मैरिज करने में सक्सेस मिलती है।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में गुलाबी कपड़ा बिछाकर उस पर नवदुर्गा सहित देवी चंद्रघंटा का चित्र रख कर विधिवत पूजन करें। गौघृत में हल्दी व इत्र मिलाकर दीप करें, चंदन की अगरबत्ती करें, गुलाल व अबीर चढ़ाएं, गुलाबी फूल चढ़ाएं, मखाने की खीर का भोग लगाएं व एक माला विशेष मंत्र की जपें। पूजन उपरांत चावल की खीर किसी कन्या को खिलाएं।

सुबह का पूजन मुहूर्त: सुबह 10:31 से दिन 11:29 तक।
PunjabKesari
शाम का पूजन मुहूर्त: शाम 18:00 से रात 19:40 तक।

चंद्रघंटा पूजन मंत्र: ॐ चंद्रघंटा देव्यै: नमः॥

लव मैरिज में सक्सेस के लिए: देवी चंद्रघंटा पर चढ़े 5 कमलगट्टे गुलाबी कपड़े में बांध कर घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में छुपाकर रखें।

गुड हेल्थ के लिए: देवी चंद्रघंटा पर चढ़े दही का सेवन करें। 
PunjabKesari
गुडलक के लिए: देवी चंद्रघंटा की कर्पूर जलाकर आरती करें। 

विवाद टालने के लिए: देवी चंद्रघंटा पर चढ़ी 2 रोटी 2 गाय को खिलाएं।

नुकसान से बचने के लिए: देवी चंद्रघंटा पर चढ़ी शक्कर किसी सुहागन को दान करें। 
PunjabKesari
प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: देवी चंद्रघंटा पर चढ़ा गुलाबी धागा राइट हैंड की कलाई पर बांधे। 

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: देवी चंद्रघंटा पर चढ़ा अबीर नोटबुक के बीच में छिड़क दें।

बिज़नेस में सफलता के लिए: देवी चंद्रघंटा पर चढ़ी 11 चंदन की अगरबत्तियों से वर्कप्लेस पर धूप करें।

पारिवारिक खुशहाली के लिए: देवी चंद्रघंटा पर चढ़ा चंदन का इत्र घर में छिड़कें।
PunjabKesari
लव लाइफ में सक्सेस के लिए: कमलगट्टे की माला से ॐ चण्ड्यै कामिन्यै नमः मंत्र का जाप करें।

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति स्फटिक की माला से ॐ मदनसुन्दर्यै नमः मंत्र का जाप करें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

नवरात्र पूजन में कौनसा दीपक जलाएं घी या तेल का ?(देखें VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News