जज संजीव कुंदी ने किया माडर्न जेल का दौरा,कोर्ट कैंप दौरान केसों का किया निपटारा

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 10:55 AM (IST)

कपूरथला (गुरविन्द्र कौर): जिला व सैशन जज-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथार्टी कपूरथला माननीय किशोर कुमार के दिशा निर्देशों पर चीफ जूडीशियल मैजिस्ट्रेट-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथार्टी संजीव कुंदी द्वारा आज माडर्न जेल कपूरथला का दौरा किया गया। दौरे दौरान जज साहिबान द्वारा 13 हवालातियों के केस जो अपना जुर्म कबूल करने के चाहवान थे, के केसों में चालान पेश करने के लिए संबंधित थानों के इंचार्ज साहिबान को दिशा निर्देश जारी किए। कैंप कोर्ट दौरान केसों को डील करते मौके पर ही एक केस का निपटारा किया गया।

इस दौरान जज संजीव कुंदी ने जानकारी देते बताया कि हवालातियों व कैदियों को बिना किसी आमदन की हद से उप मंडल की कचहरियों से लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट तक केसों पर अपीलों की पैरवाई करने के लिए मुत वकील की सेवाएं मुहैया की जाती हैं व इन केसों पर अपीलों पर आने वाले फुटकल खर्चों की अदायगी भी विभाग द्वारा की जाती है। इस दौरान नालसा से प्राप्त हुए पैन इंडिया कैंपेन संबंधी भी अवगत करवाया गया। इस अवसर पर माडर्न जेल कपूरथला के सुपरडैंट सुरिन्द्रपाल खन्ना, डिप्टी सुपरडैंट सतनाम सिंह, सुशील कुमार वारंट अधिकारी के अतिरिक्त जिला अथार्टी व जेल कर्मचारी भी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News