घर पर 3 आसान स्टेप में बनाएं केमिकल्स फ्री काजल

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 09:40 AM (IST)

महिलाएं मेकअप करे न करे मगर आंखों पर काजल लगाना कभी नहीं भूलती। काजल के एक ही स्टोक से आंखें और भी खूबसूरत दिखने लगती हैं लेकिन बाजार में मिलने वाले केमिकल्स युक्त काजल आंखों को खराब कर देते हैं। ऐसे में आज हम आपको घर पर ही काजल बनाने का तरीका बताएंगे, जो आंखों की खूबसूरत दिखाने के साथ-साथ उन्हें खराब होने से भी बचाएगा।

 

काजल बनाने के लिए सामग्री:
बादाम- 4-5
एलोवेरा जेल
नारियल का तेल
ट्वीजर
प्लेट
सिरेमिक बाउल

PunjabKesari

काजल बनाने का तरीका:
स्टेप- 1
सबसे पहले ट्वीजर में बादाम लेकर इसे गैस के करीब 10 मिनट तक रखें और इसे कुरकुरा कर लें। इसके बाद बादाम को पीसकर उसमें हल्का-सा पानी पानी डालकर स्मूद पेस्ट बना लें।

स्टेप- 2
अब एलोवेरा जेल, बादाम पेस्ट और नारियल तेल को मिक्स करें। ध्यान रखें कि नारियल का तेल पिघला हुआ हो, ताकि पेस्ट चिकना बन सकें। आपका काजल तैयार है।

स्टेप- 3
अब एक एयरटाइट कंटेनर में काजल को स्टोर करें और आप इसे किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

काजल लगाने का तरीका
बादाम से बना काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे थोड़ा टैल्कम पाउडर लगा लें। घर का बना काजल अक्सर फैल जाता है इसिलए सावधानी के रूप में टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करें। अपनी आंखों के अंदर वाले हिस्से में ज्यादा काजल ना लगाएं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static