स्वच्छ भारत अभियान की सफलता में सबसे बड़ी भूमिका सफाई सेवकों की होगी : हंसराज हंस

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 02:48 PM (IST)

कपूरथला(गुरविन्दर कौर): भारत सरकार की ओर से शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान की सफलता में सबसे बड़ी भूमिका सफाई सेवकों की होगी। इन विचारों का प्रकटावा आज राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपचेयरमैन हंसराज हंस ने स्थानीय योजना भवन में आयोजित मीटिंग में किया।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सफाई सेवकों को उनका बनता मान-सम्मान दिलाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं और इसके तहत वे सफाई सेवकों की समस्याएं जानने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान शुरू करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफाई सेवकों की अहमियत को पहचानते हुए उनको सफाई सैनिकों के साथ संबोधित किया था। हंसराज हंस जो कि आज कपूरथला जिले के सफाई सेवकों व उनकी संस्थाओं के साथ उनकी समस्याओं के बारे में मीटिंग करने आए थे, ने जिला प्रशासन की सफाई सेवकों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करने के लिए सराहना की। 

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के अनुसार बनती सुविधाएं व भत्ते दिलाने, उन पर किसी भी प्रकार के शोषण को रोकना है। उन्होंने सफाई सेवकों की कमजोर वित्तीय हालत के मद्देनजर उनको बीमारी की हालत में कैशलैस इलाज के लिए नगर कौंसिलों के कार्यसाधक अफसर से सुझाव मांगे। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की मुश्किल ड्यूटी के कारण उनके रैगुलर सेहत चैकअप की हिदायतें दीं। उन्होंने नगर कौंसिलों को सीवर लाइनों में काम करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को समूह सुरक्षा किट मुहैया करवाए बिना सीवर लाइनों में न भेजे जाने का सुझाव दिया। उन्होंने बिना किट ऐसी कोई दयनीय घटना घटित होने पर बिना किसी देरी के एफ.आई.आर. दर्ज करने की हिदायतें भी दीं।

सफाई सेवकों की ओर से ठेका प्रणाली खत्म करने की मांग रखे जाने पर उन्होंने कहा कि सफाई सेवकों की यह सबसे बड़ी समस्या है जिसके हल के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। सफाई सेवकों की ओर से आऊटसोॄसग एजैंसी की बजाय नगर कौंसिल में से सीधे वेतन दिए जाने के मुद्दे पर उन्होंने इस बारे में मौजूदा पॉलिसी में तबदीली के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश भेजने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के फैलने के मद्देनजर सफाई कर्मचारियों के सफाई क्षेत्रों में भी बढ़ौतरी हो, परंतु सफाई सेवकों के अनुपात में बढ़ौतरी न होने के बारे में भी सुझाव मांगे। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News