राशन लेने के लिए ठेले पर सवार होकर आई बुजुर्ग महिला, अंगूठा मैच न होने पर भेजा वापिस

10/10/2018 4:57:46 PM

सागर : जिले में मानवता को शर्मासार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बीमार बुजुर्ग महिला को उसकी बेटी ठेला पर बैठा कर राशन लेने पहुंची। बावजूद इसके उसे राशन नहीं मिल पाया। पीड़ित महिला सुहागरानी चडार मुहाल नयाखेडा की रहने वाली है,लेकिन वह अपने बेटी के परिवार के साथ रहती है। बेटी श्रीबाई राशन लेने गई थी, लेकिन राशन कार्ड धारी के अंगूठे के निशान का होना जरूरी बताकर बगैर राशन के उसे लौटा दिया गया।
PunjabKesari
श्रीबाई ने महिला के बीमार होने की बात दुकानदार से बताई। फिर भी राशन नहीं मिला पाया। जिसके बाद श्रीबाई ने अपने पति के साथ किराए का ठेला लेकर महिला को राशन की दुकान पर लाई, लेकिन नतीजा फिर वही रहा। दुकानदार ने मशीन में महिला के अंगूठे का निशान नहीं मिलने की बात कहकर वापस लौटा दिया। इम मामले मे अधिकारियों का कहना है कि आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक होने पर भी कुछ लोगों के फिंगर प्रिंट मैच नहीं हो रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News