HC ने सरकार से मांगा ​​​​​​​जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए खर्च का हिसाब

10/10/2018 5:40:15 PM

ग्वालियर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता का आशीर्वाद लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा निकाली गई जनआशीर्वाद यात्रा के खर्च का हाइकोर्ट ने हिसाब मांगा है। याचिकाकर्ता एडवोकेट उमेश बौहरे ने मंगलवार को हाईकोर्ट में बताया कि भाजपा के प्रचार में उक्त यात्रा के लिए हर जिले में दो करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। जबकि शासन ने पक्ष रखते हुए बताया कि ऐसी कोई राशि खर्च नहीं की गई है।

बौहरे ने बताया कि हमने हाईकोर्ट के समक्ष सबूत पेश किए हैं, जिनसे ये स्पष्ट होता है कि शासन ने हर जिले में जनआशीर्वाद यात्रा का खर्च उठाया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार से जवाब मांगा है। दो दिन बाद इसकी सुनवाई की जाएगी।

PunjabKesari

गौरतलब है कि बौहरे द्वारा उक्त याचिका पेश कर कहा गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सरकार का करोड़ों रुपए खर्च कर यात्रा निकाली जा रही है। यह राशि जनहित में खर्च होनी चाहिए थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News