अब स्कूलों में टीवी से होगी पढ़ाई, इस चैनल पर हल होगी छात्रों की परेशानियां

10/9/2018 12:15:46 PM

ग्वालियर : जिले के 139 हाईस्कूल और हायर सेकंडरी विद्यालयों में जल्द ही डीटीएच व टीवी लगाए जाएंगे। इन टीवी पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा हाल ही में शुरू किए गए स्वयंप्रभा टेलीविजन चैनल के जरिए छात्रों को पढ़ाई कराई जाएगी। इस चैनल पर सभी विषयों के राष्ट्र स्तरीय टीचरों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। साथ ही छात्रों को सिविल सर्विसेस, इंजीनियरिंग, मेडिकल परीक्षाओं की तैयारियां कराई जाएंगी।
PunjabKesariजिन विद्यालयों में टीवी और डीटीएच की सुविधा नहीं है, उन विद्यालयों में यह खरीदने के लिए राज्य शासन ने पत्र जारी कर दिया है। साथ ही कई विद्यालयों का उन्नयन करने में स्मार्ट सिटी और डिजीटल क्लासों की भी मदद ली जाएगी। शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब छात्रों को सिविल सर्विसेस, इंजीनियरिंग, मेडिकल परीक्षाओं की तैयारियां करने के बहुत कम मौके मिल पाते थे। क्योंकि इन परीक्षाओं की तैयारियों के लिए ट्यूशन आदि की जरूरत होती थी, जिसकी फीस लाखों रुपए में होती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News