पहली बार EVM पर EC रखेगा ऑनलाइन नज़र, जानिए क्या है योजना

10/8/2018 12:58:11 PM

भोपाल : भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावों में पारदर्शिता के लिए एक और अहम कदम उठाया है। देश के हर मतदान केंद्र पर काम करने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर आयोग की अब ऑनलाइन नजर रहेगी। ईवीएम ट्रैकिंग मोबाइल एप के जरिए रियल टाइम जानकारी रहेगी कि किस विधानसभा क्षेत्र के किस बूथ पर किस नंबर की ईवीएम है।मध्यप्रदेश सहित जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, वहां पहली बार इस सिस्टम का उपयोग किया जाएगा।
PunjabKesariआयोग ने इन पांच राज्यों में एक-एक जिले को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना है, जहां यह सिस्टम काम करेगा। मध्य प्रदेश में इंदौर जिले को चुना गया है। इस निगरानी तंत्र में ईवीएम ट्रैकिंग मोबाइल एप और ग्लोबल पोजिशिनिंग सिस्टम (जीपीएस) का इस्तेमाल किया जाएगा। इस सिस्टम से निर्वाचन आयोग के दिल्ली और भोपाल कार्यालय के अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी व विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी की सतत जानकारी में रहेगा कि किस नंबर की ईवीएम किस वेयरहाउस या किस मतदान केंद्र पर रखी है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News