कमलनाथ का बड़ा बयान, 'बसपा-कांग्रेस का अलग होना BJP को दे सकता है आसान जीत'

10/8/2018 12:57:18 PM

भोपाल :  BSP सुप्रीमो मायावती द्वारा आगामी तीन राज्यों के चुनाव में अकेले लड़ने के फैसले के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने महागठबंधन को खत्म करने का दोष बीएसपी सुप्रीमो पर मढ़ा है। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए दोनों पार्टियों को साथ आना चाहिए था, इसके लिए बीएसपी ने सीटों के उचित बंटवारे की भी बात की थी, लेकिन वह अभी तक संभव नहीं हो सका है।
PunjabKesariउन्होंने कहा कि मायावती ने 50 सीटों की मांग की थी। उनकी पार्टी बसपा ने पिछले चुनाव में 2000 से 3000 हजार वोट ही हासिल किए थे। हालांकि बीजेपी को इससे जीत दर्ज करने में मदद मिली थी। इस बार भी अगर भाजपा के खिलाफ कांग्रेस और बसपा का गठबंधन नहीं होता है तो सत्‍तासीन पार्टी को आसान जीत मिल सकती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News