सर्दियों में गार्डन की यूं करेंगे केयर तभी खिले-खिले रहेंगे पौधे

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 12:00 PM (IST)

घर में बना छोटा-सा गार्डन तन और मन दोनों का सुकून पहुंचाता है। मगर गार्डन में लगे पौधों को स्पैशल केयर की जरूर होती है, खासकर सर्दियों में। तापमान में भारी गिरावट, कोहरा या ओस के कारण गार्डन के पौधे मुरझाने लगते है जिन्हें बचाने के लिए खास देखभाल करनी पड़ती है। 

अगर आप भी नेचर लवर है और गार्डन को मेंटेन करके रखना पसंद करते है तो आज हम आपको सर्दियों में पौधों को खास तरीके से ट्रीट करने के तरीके बताएंगे, साथ ही इस बात की जानकारी भी देंगे कि इस गार्डन में कौन से पौधे लगाने अच्छे होंगे।


सर्दियों के दौरान गार्डन में लगाएं फूल 
सर्दियों में अपने गार्डन को फूलों वाले पौधों जैसे रोज, गेंदा, गुड़हल, कैलेंडुला,लिली, डेजी, आइस प्लांट, ल्युपिन, मैरीगोल्ड, डहेलिया, साल्विया अन्य आदि फ्लॉवर्स लगा सकते है। 

घर में पौधो की देखभाल भी है जरूरी 

PunjabKesari
- अगर सर्दियों में तापमान बहुत ज्‍यादा है तो पौधों में कम पानी दें। 

- पौधों को हमेशा छांव में रखें क्योंकि सर्दियों में इनके मुरझाने का डर बना होता है। 

गार्डन में लगे पौधों की देखभाल 
- घर में गार्डन बनाते है तो बगीचा हमेशा आपके घर के बहार लगाएं। 

- सर्दियों में पारा गिरे या बर्फबारी हो तो पौधों को घर के अंदर रख लें। 

PunjabKesari

- नाजुक पौधों को कमरे में और बाकी पौधों को बालकनी में रखें लेकिन इन्हें समय-समय पर धूप दिखाते रहें। पौधे हमेशा खिले-खिले रहेगें। 

गुलाब के फूलों का खास ख्याल रखें 

PunjabKesari
सर्दियों में गुलाब अच्‍छी तरह खिलते हैं लेकिन इनको खास केयर की जरूर होती हैं। सर्दियों में बारिश के कारण गुलाब झुलस जाता है। ऐसे में बेहतर होगा कि इन्हें घर के अंदर ही रखें या रात को किसी पन्‍नी से ढक दें। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static