चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, कांग्रेस नेत्री ने थामा BJP का हाथ

10/8/2018 11:39:14 AM

भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस को बीजेपी ने झटका दिया है। कांग्रेस नेत्री और गुलाबी गैंग से जुड़ी रही पूर्णिमा वर्मा ने भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। छिंदवाड़ा की रहने वाली पूर्णिमा वर्मा ने सदस्यता लेने के साथ ही कांग्रेस पर हमला बोला है। पूर्णिमा ने कहा कि वो कांग्रेस की दमनकारी नीतियों से दुखी होकर बीजेपी में शामिल हुई हैं। 
PunjabKesariबीजेपी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया 'पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह के समक्ष रविवार को छिंदवाड़ा की कांग्रेस नेत्री पूर्णिमा वर्मा बीजेपी में शामिल हुईं। पूर्णिमा वर्मा ने कांग्रेस की सक्रिय सदस्य रहते हुए महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन किया। विधानसभा चुनाव में प्रभारी के रूप में छिंदवाड़ा, चैरई, जुन्नारदेव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं पूर्णिमा वर्मा के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बयान दिया कि पूर्णिमा वर्मा को बहुत पहले ही पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण कांग्रेस से निष्कासित किया जा चुका है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News