पेड न्यूज पर अब EC रखेगा नज़र, बनाया मीडिया मॉनिटरिंग रूम

10/7/2018 4:25:48 PM

भोपाल : मध्य प्रदेश में चुनाव तारीखों का ऐलान होने के साथ ही चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए आयोग के दफ्तर में मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर सक्रिय हो गया है। इस सेंटर पर एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी न्यूज़ चैनलों पर प्रसारित हो रहीं पल-पल की खबरों पर नजर रख रहे हैं। आयोग ने इसके लिए एक नोडल अधिकारी को भी नियुक्ति किया है। मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर का मकसद चुनाव में पेड न्यूज़ पर रोक लगाना है।
PunjabKesari
रूम में कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि हमारा मकसद न्यूज चैनल में चल रही खबरों को देखना है और उन पर नजर रखना है कि कहीं किसी पार्टी या संगठन द्वारा पेड न्यूज तो नहीं चल रही है। मध्य प्रदेश सहित चार राज्यों के लिए चुनाव आयोग ने चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर और मिजोरम की 40 सीटों के लिए एक साथ 28 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग होगी। वहीं चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में आचार संहिता लग गई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News