कांग्रेस MLC का बीजेपी पर तंज- अमेठी आने वालों की डिग्री की तरह विकास का दावा भी फर्जी

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 02:29 PM (IST)

अमेठीः 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगातार वायरल हो रहे हैं। बीजेपी अमेठी की तरफ से पोस्टर में 'सशक्त भाजपा-सशक्त भारत' का स्लोगन लिखा है। वहीं टोल फ्री नम्बर भी दिया गया है। जिस पर अमेठी के लोगों से बीजेपी की मेंबरशिप लेने के लिए कहा गया है। वहीं बीजेपी के पोस्टर पर कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने तंज कसा है। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अब तक गला फाड़-फाड़ कर चिल्ला रहे थे कि अमेठी में जो विकास 70 सालों के दौरान नहीं हुआ वो बीजेपी सरकार के चंद सालों में हुआ है। आखिर फिर इस तरह सदस्य जोड़ने की नौबत क्यों आ गई है। जिस तरह अमेठी आने वालों की डिग्री फर्जी थी, उसी तरह इनके विकास का दावा भी फर्जी ही है। बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस एमएलसी ने राहुल गांधी के द्वारा कराए गए विकास कार्यों को सोशल मीडिया पर वायरल किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static