फर्जी दस्तावेज दिखा सेना में भर्ती होने आए 16 युवक पकड़े, पहले भी कई बार कर चुके हैं एेसा

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 01:21 PM (IST)

आगरा: आगरा कैंट स्थित जीत सिंह स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती में अलीगढ़ और आगरा के 16 अभ्यर्थियों ने सेंधमारी करने का प्रयास किया। सेना की चौकसी के कारण सभी पकड़े गए। सभी को अंतिम चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पूछताछ में पता चला कि ये सभी पूर्व में भी कई बार सेना भर्ती में शामिल हो चुके हैं।

सैन्य सूत्रों ने बताया कि सुबह सभी ने अपना नाम पंजीकृत कराया और फिर दौड़ में शामिल हो गए। दौड़ में सफल होने के बाद जब दस्तावेजों की बायोमैट्रिक स्कैनिंग जांच की गई तो 16 व्यक्ति पकड़ में आ गए। इनमें 13 अभ्यर्थी अलीगढ़ के और 3 आगरा के थे। सभी से सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि उन्होंने निवास प्रमाण पत्र में गड़बड़ी कराकर निवासी आगरा लिखवा लिया था।

वहीं, 4 अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों में गड़बड़ी मिलने पर उन्हें भर्ती से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। कर्नल दीपक शर्मा ने बताया कि सेना भर्ती में अलीगढ़ के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था लेकिन आगरा और अलीगढ़ के 16 अभ्यर्थी निवास प्रमाण पत्र में गड़बड़ी कर भर्ती में शामिल हो गए। उन्हें पकड़ कर चेतावनी देते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static