आचार सहिंता लागू होते ही नगर निगम  ने उतारे नेताओं के पोस्टर

10/6/2018 5:25:58 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश में शनिवार से आचार सहिंता लागू हो गई है। 28 नवंबर को प्रदेश की जनता अपना नेता चुनेगी। नगर निगम भी चुनाव को लेकर तैयारियों में लग गई है। शनिवार को निगम ने जनप्रतिनिधियों के पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स आदि उतार दिए हैं।  निगम ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो इसके लिए निगम ने कमर कस ली है।
PunjabKesari
निगम कर्मचारियों ने नगर क्षेत्र में लगे विभिन्न पार्टियों के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स आदि उतारने का काम शुरू कर दिया है। निगम अफसर ने बताया कि भाजपा, कांग्रेस, बसपा समेत अन्य दलों के पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स उतारे गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। इधर बैनर, पोस्टर आदि उतरने पर जनप्रतिनिधियों में खलबली मची हुई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News