आस्ट्ररेलियाः जूते चोरी करने के आरोपी भारतीय को मिली कड़ी सजा

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 12:07 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः जूते चोरी करने के कारण आस्ट्ररेलिया में एक भारतीय को नागरिकता देने से इंकार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार 2010 में 35 वर्षीय पटेल को नागरिकता देते से मना कर दिया गया जिसके बाद उन्होंने अपने केस को ट्रब्यूनल कोर्ट में डाला था। 

केस के अनुसार 2007 में यग लड़का स्टडी वीजा पर यहां आया था। 2010 में वो यहां एक जूतों की दुकान पर गया था जहां उसने वहां से जूते चुराए। दुकान पर खड़ी एक औरत ने उसे देख लिया और पुलिस को बताया जिसके बाद पटेल के पास से चोरी के जूते और एक क्रेडिट कार्ड मिला।

पकड़े जाने के बाद पटेल ने सफाई देते बताया कि उस पर पढ़ाई का बोझ था जिसके कारण वो दुकान वाले को पैसा देना भूल गया था।  भारत जाने के लिए उसने क्रेडिट कार्ड  दोस्त से उधार लिया था पर इस बात को ए.टी.टी ने मंजूर नहीं किया जिसके कारण उसे नागरिकता देने की अर्जी को खारिज कर दिया गया। पटेल ने बताया कि उसकी नागिरकता लेने के पत्र को उसके चरित्र के कारण खारिज कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News