कानपुर: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का रसायन जलकर स्वाहा

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 02:26 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश कानपुर के पनकी क्षेत्र में शुक्रवार को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपए का रसायन जलकर स्वाहा हो गया। हादसे में फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

PunjabKesariपुलिस सूत्रों ने बताया कि सरायमीता साइट नंबर 4 में स्थित स्याही बनाने वाली एक फैक्ट्री में सुबह आग लग गई, आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। दमकल विभाग, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और पुलिस के जवानो ने आसपास के क्षेत्र को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया है। दमकल विभाग के जवान दस से अधिक गाड़ियों की मदद से आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

PunjabKesariउन्होने बताया कि आग के कारण निकल रहे जहरीले धुंए की वजह से यहां के लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि आवासीय क्षेत्र को भी खाली कराया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नही लग पाया है। मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static