बातुमि शतरंज ओलंपियाड - शशिकिरण के सहारे भारत नें चेक गणराज्य को हराया

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 05:11 PM (IST)

तस्वीरे चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

पुरुषो नें चेक गणराज्य को हारा बढ़ाए पदक की ओर कदम महिलाओं को दिया हंगरी नें झटका 

बातुमि जॉर्जिया से निकलेश जैन 

विश्व शतरंज ओलंपियाड में आठवाँ राउंड भारत के लिए पुरुष वर्ग से बेहद शानदार तो महिला वर्ग से बुरी खबर लेकर आया । 

पुरुष वर्ग - में जीत के हीरो रहे ग्रांड मास्टर शशिकिरण कृष्णन की जिरी स्टोक पर जीत के सहारे भारत नें मजबूत चेक गणराज्य को पराजित करते हुए सयुंक्त तीसरे स्थान पर जगह बना ली है और अब अगर भारत नें अंतिम तीन राउंड में जीत का क्रम बनाए रखा तो पदक भारत के हिस्से जरूर आएगा । अन्य खिलाड़ियों में चेक गणराज्य के शीर्ष खिलाड़ी के साथ विश्वनाथन आनंद नें मैच ड्रॉ खेला तो , विदित गुजराती नें विक्टर लजनिका को तो भास्करन अधिबन नें हरकेक ब्यनेक से मैच ड्रॉ खेला और इस तरह भारत 2.5-1.5 से मुक़ाबला जीतने में कामयाब रहा अब अगले राउंड में भारत को पूर्व चैम्पियन अर्मेनिया से मुक़ाबला खेलना है । 

PunjabKesari

महिला वर्ग - में  भारत को आज झटके ही झटके लगे जब भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी हाँग ट्रांग से मुक़ाबला हार गयी । उनके बाद तनिया सचदेव गारा टिकिया से पराजित हो गयी जबकि हारिका द्रोणावल्ली नें अनिता गारा से तो ईशा करवाड़े नें टेरबे जूलियाना से मुक़ाबला ड्रॉ खेला और भारत को 1-3 से प्रतियोगिता में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा ।अब महिला टीम को किसी भी हाल में अपने अंतिम तीन मुक़ाबले जीतने होंगे और उन्हे पदक की उम्मीद वापस हासिल करनी है तो अगले राउंड में टीम को इटली से मुक़ाबला खेलना है ।

सीधा प्रसारण देखने के लिए क्लिक करे 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News