Kundli Tv- ये Idea आपको बनाएगा धनवान और कामयाब

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 05:39 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
एक बार स्वामी विवेकानंद के आश्रम में एक व्यक्ति आया, जो देखने में बहुत दुखी लग रहा था। वह व्यक्ति आते ही स्वामी जी के चरणों में गिर पड़ा और बोला, ‘‘महाराज! मैं अपने जीवन से बहुत दुखी हूं। मैं अपने दैनिक जीवन में बहुत मेहनत करता हूं, काफी लगन से काम करता हूं लेकिन कभी भी सफल नहीं हो पाया। भगवान ने मुझे ऐसा नसीब क्यों दिया है कि मैं पढ़ा-लिखा और मेहनती होते हुए भी कभी कामयाब और धनवान नहीं हो पाया हूं।’’

PunjabKesari
स्वामी जी उस व्यक्ति की परेशानी को पल भर में ही समझ गए। उन दिनों स्वामी जी के पास एक छोटा-सा पालतू कुत्ता था। उन्होंने उस व्यक्ति से कहा, ‘‘तुम कुछ देर जरा मेरे कुत्ते को सैर करा लाओ फिर मैं तुम्हारे सवाल का जवाब दूंगा।’’


आदमी ने बड़े आश्चर्य से स्वामी जी की ओर देखा और फिर कुत्ते को लेकर कुछ दूर निकल पड़ा। काफी देर तक अच्छी-खासी सैर कराकर जब वह व्यक्ति वापस स्वामी जी के पास पहुंचा तो स्वामी जी ने देखा कि उस व्यक्ति का चेहरा अभी भी चमक रहा था जबकि कुत्ता हांफ रहा था और बहुत थका हुआ लग रहा था। स्वामी जी ने व्यक्ति से कहा, ‘‘यह कुत्ता इतना ज्यादा कैसे थक गया जबकि तुम तो अभी भी साफ-सुथरे और बिना थके दिख रहे हो?’’

PunjabKesari
इस पर उस व्यक्ति ने कहा, ‘‘मैं तो सीधा-साधा अपने रास्ते पर चल रहा था लेकिन यह कुत्ता गली के सारे कुत्तों के पीछे भाग रहा था और लड़ कर फिर वापस मेरे पास आ जाता था। हम दोनों ने एक समान रास्ता तय किया है लेकिन फिर भी इस कुत्ते ने मुझ से कहीं ज्यादा दौड़ लगाई है इसीलिए यह थक गया है।


स्वामी जी ने मुस्कुराकर कहा, ‘‘यही तुम्हारे सभी प्रश्रों का जवाब है। तुम्हारी मंजिल तुम्हारे आसपास ही है, वह ज्यादा दूर नहीं है लेकिन तुम मंजिल पर जाने की बजाय दूसरे लोगों के पीछे भागते रहते हो और अपनी मंजिल से दूर होते चले जाते हो।’’


शिक्षा: इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमारी मंजिल हमारे आसपास ही होती है लेकिन भ्रमवश हमें दिखाई नहीं देती और हम इधर-उधर भटकते रहते हैं। इसलिए कहा है कि मंजिल की सही पहचान करें। 
PunjabKesari
Kundli Tv- पितृ पक्ष में इस उपाय से बरसेगी शोहरत और दौलत (देखें Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News