अमेठी में फेल स्वच्छता अभियान, नहीं हुआ शौचालय निर्माण

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 11:15 AM (IST)

अमेठीः मोदी सरकार का 'स्वच्छ भारत मिशन' अभियान उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में फेल होता नजर आ रहा है। यहां आज भी लोग खुले में शौच करते हैं।

जिले भर में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत गांव में प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने 12 हजार की लागत से शौचालय का निर्माण ठेकेदारों से करवाया। अब हालात यह है कि कहीं शौचालय की दीवार गिर रही है, तो कहीं शौचालय के गड्ढे में मिट्टी भर रही है। वहीं कई लाभार्थी ऐसे हैं जिनको शौचालय बनवाने की न तो सूचना गई और न ही शौचालय का निर्माण करवाया गया है।

मनीरामपुर, भीमी, बदलापुर, परसावा, रायपुरफुलवारी, महमूदपुर, राजापुर कोहरा, नयनहा बर्तली, राजापुर कल्यान कोरारीहीर शाह, कसारा, खरेथू आदि ग्राम पंचायत स्वच्छ भारत मिशन में शामिल हैं। लेकिन निर्धारित समय पर लक्ष्य पूरा न हो पाने की वजह से आज भी गांव में लोग खुले में शौच करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static