वाराणसी हवाई अड्डे पर यात्री के बैग में रखे जूते से कारतूस बरामद, गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Oct 01, 2018 - 08:38 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लाल बाहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नियमित जांच के दौरान एक यात्री के पास अवैध जिंदा कारतूस बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाबतपुर स्थित इस हवाई अड्डे पर इंडिगो एअरलाइंस की एक्सरे मशीन से जांच के दौरान बलिया के पांडेयपुर गांव निवासी शुभम कुमार मिश्र के पास से 7.62 एमएम आकार का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। शुभम ने उसे अपने बैग में एक जूता के अंदर छुपाकर कर रखा हुआ था। मशीन जांच के दौरान बैग में संदिग्ध वस्तु दिखने पर हवाई अड्डा के सुरक्षाकर्मियों ने बैग खोल कर कारतूस को निकाला।

सूत्रों ने बताया कि शुभम ने कारतूस से संबंधित कोई उपयुक्त कागजात या संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ फूलपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static