Kundli Tv- घर आए मेहमान से भूलकर भी न पूछ लें ये बात वरना...

punjabkesari.in Monday, Oct 01, 2018 - 04:07 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
अक्सर हमने अपने घर-परिवार में मेहमानों के आने पर अपने बड़ों को अतिथि देवो भव: कहते सुना है। बहुत से लोगों को आज भी इसका मतलब नहीं पता। बता दें कि इसका मतलब घर आए मेहमान को भगवान का दर्जा देने से होता है। पौराणिक परंपराओं के अनुसार जो व्यक्ति घर आए मेहमान का आदर-सत्कार से स्वागत करता है, उस पर भगवान हमेशा खुश रहते हैं।
PunjabKesari
विष्णु पुराण में इससे संबंधित कुछ खास बातों के बारे में बताया गया है, जो कभी भी घर आए मेहमानों से नहीं पूछनी चाहिए। 

यहां जानिए कौन सी हैं ये बातें-
कहा जाता है कि जब भी कोई अतिथि घर आए तो उससे उसकी शिक्षा के विषय में बात नहीं करनी चाहिए। पढ़ाई के विषय में बात करने में काफी लोगों को असुविधा होती है।
PunjabKesari
हिंदू धर्म के अनुसार मेहमान से उसके गौत्र या जाति के विषय में नहीं पूछना चाहिए। इस बात से व्यक्ति असहज हो सकता है।
PunjabKesari
एेसा भी माना जाता है कि घर आए अतिथि से उसकी कमाई की बात भी नहीं पूछनी चाहिए। यदि उसकी कमाई हमारी तुलना में कम होगी तो उसे बताने परेशानी होगी।
मौत के बाद घर में दिखे कोई अपना तो समझ जाएं...(देखें Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News