Kundli Tv- इन संकेतों के मिलते ही समझ जाएं आप पर है पितरों का आशीर्वाद

punjabkesari.in Sunday, Sep 30, 2018 - 01:18 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
24 सितंबर से पिंडदान कर पितरों को खुश करने का ये सिलसिला शुरू हो चुका है, जो 8 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान हर कोई अपने पितरों को प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहता है। क्योंकि कहा जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान सारे पितर मृत्युलोक से धरती पर अपने परिजनों के पास उनके साथ रहते हैं। इन दिनों किसी भी शुभ काम करने से मनाही होती है लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों पर अपने पितरों का पूरा आशीर्वाद होता है, उनके द्वारा किया हर काम उन्हें शुभ फल देता है। तो आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में- 
PunjabKesari
जब पितृ पक्ष चल रहे होते हैं तो उस समय अगर आपको अचानक कहीं से धन की प्राप्ति होने लगे, अटके हुए काम पूरे होने लगते है या फिर कोई नया काम शुरू हो जाता है तो समझिए आपके ऊपर पितरों का आशीर्वाद है।

PunjabKesari
अगर आपका कोई काम नहीं बन पा रहा है तो पितरों को याद कर लेने मात्र से ही वह काम सफल हो जाता है तो आपके ऊपर पितरों की विशेष कृपा है।


सोते समय अगर सपने में कोई पितर दिखाई दे तो समझिए आपके ऊपर पितर प्रसन्न हैं।

PunjabKesari
सपने में अगर आपको सांप दिखाई दे लेकिन आप सांप देखकर डरने के बजाए प्रसन्न हो रहे हो तो यह पितर के प्रसंन होने के संकेत है।


अमावस्या की तिथि पर नुकसान होने की जगह अगर आपको कोई विशेष लाभ मिले तो समझिए आपके ऊपर पितरों की कृपा है।
PunjabKesari
Kundli Tv- नमकीन चीज़ों में लग रहीं हैं चीटियां तो घर में आने वाला है ये खतरा (देखें Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News