Kundli Tv- साप्ताहिक राशिफल: जानिए आपके लिए कैसे रहेगा October का पहला हफ्ता

punjabkesari.in Sunday, Sep 30, 2018 - 10:03 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
मेष-
पर्यटन, अध्यापन, इलैक्ट्रानिक्स, डैकोरेशन, एयर टिकटिंग तथा कामकाजी टूरिंग का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, घरेलू संबंधों में तालमेल-सौहार्द बना रहेगा, मगर स्वभाव में क्रोध बढ़ेगा। 30 सितम्बर से 1 अक्तूबर दोपहर तक व्यापार-कारोबार में लाभ, कारोबारी टूरिंग लाभप्रद, 1 दोपहर से 3 शाम तक मित्रों, सज्जन-साथियों के साथ मेल-मिलाप, सहयोग रहेगा, 3 शाम से 5 शाम तक जोर लगाने पर जमीनी तथा अदालती कामों में कामयाबी मिलेगी, फिर 5 शाम से 6 अक्तूबर तक आम  तौर पर कदम बढ़त की तरफ।


वृष- खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों, बीजों, करियाना का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, मगर राहू की कमजोर स्थिति घटिया लोगों की नैगेटिव फोर्स को बढ़ा सकती है, एहतियात से रहें। 30 सितम्बर से 1 अक्तूबर दोपहर तक कारोबारी दशा अच्छी, मूड में खुशदिली रहेगी, 1 दोपहर से 3 शाम तक व्यापार-कारोबार में लाभ, हर तरह से बेहतरी होगी, 3 शाम से 5 शाम तक बड़े लोगों के साथ मेल-सहयोग, जबकि हल्की नेचर वाले लोगों से नुक्सान का भय, फिर 5 शाम से 6 अक्तूबर तक जायदादी कामों के लिए सितारा श्रेष्ठ।


मिथुन- पानी, रसायनों, रंग-रोगन, पैट्रोलियम तथा चिकनाईदार वस्तुओं का काम करने वालों की कामकाजी दशा उत्तम, मगर सेहत में गड़बड़ी की शिकायत रह सकती है, एहतियात रखें। 30 सितम्बर से 1 अक्तूबर दोपहर तक खर्चों का जोर, धन हानि तथा झमेलों का भी डर, मगर 1 दोपहर से 3 शाम तक व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, 3 शाम से 5 शाम तक समय धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग लाभप्रद, फिर 5 शाम से 6 अक्तूबर तक अपने कामों को निपटाने के लिए जो भागदौड़ करेंगे, वह अच्छा नतीजा देगी।


कर्क- उलझनों-झगड़ों के कारण आपकी राहें कुछ कठिन बन सकती हैं, मगर व्यापारिक मोर्चे पर स्थिति बेहतर, कोशिशों, संकल्पों, इरादों में कामयाबी मिलेगी। 30 सितम्बर से 1 अक्तूबर दोपहर तक अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, 1 दोपहर से 3 शाम तक समय धन हानि देने, खर्चों को बढ़ाने तथा उलझनों को जागृत करने वाला, मगर 3 शाम से 5 शाम तक कारोबारी दशा सुधरेगी, मूड में खुशदिली, रंगीनी, चंचलता रहेगी, फिर 5 शाम से 6 अक्तूबर तक समय आमदन वाला, आम हालात में सुधार होगा।


सिंह- सरकारी कामों में पैठ बढ़ेगी, व्यापार-कारोबार में लाभ, मान-यश की प्राप्ति, मगर न तो किसी की जिम्मेदारी में फंसें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करें। 30 सितम्बर से 1 अक्तूबर दोपहर तक राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर मेहरबान रहेंगे, 1 अक्तूबर दोपहर से 3 शाम तक समय आमदन वाला, यत्न करने पर किसी कामकाजी प्रोग्राम में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, 3 शाम से 5 शाम तक वीजा, पासपोर्ट तथा जनशक्ति बाहर भिजवाने का काम करने वालों को सचेत रहना चाहिए, मगर 5 शाम से 6 अक्तूबर तक कामकाजी दशा बेहतर बनेगी।


कन्या- सितारा कामयाबी, इज्जत-मान, धन लाभ के लिए अच्छा, मगर किसी न किसी पेचीदगी के साथ वास्ता रहेगा। 30 सितम्बर से 1 अक्तूबर  दोपहर तक समय बेहतर, धार्मिक कामों कथा वार्ता में जी लगेगा, 1 दोपहर से 3 शाम तक सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कामयाबी, अफसर लिहाज करेंगे, 3 शाम से 5 शाम तक कारोबारी टूरिंग लाभप्रद, रसायनों का काम करने वालों की कोई कामकाजी मुश्किल सुलझ सकती है, फिर 5 शाम से 6 अक्तूबर तक हर मोर्चा पर सचेत रहने की जरूरत होगी।


तुला- पेट की संभाल रखें, भरपूर जोर लगाकर सरकारी कामों के लिए यत्न करें, मगर व्यापारिक कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी। 30 सितम्बर से 1 अक्तूबर दोपहर तक सितारा पेट के लिए ढीला, मगर 1 दोपहर से 3 शाम तक आम हालात सुधरेंगे, उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे, 3 शाम से 5 शाम तक कोई भी सरकारी यत्न अनमने मन से न करें, वर्ना सही नतीजा नहीं मिलेगा, 5 शाम से 6 अक्तूबर तक समय धन-लाभ वाला, हर तरह से बेहतरी होगी।


वृश्चिक- सेहत के लिए ग्रह ढीला, मगर सरकारी कामों में विजय मिलेगी, अर्थ दशा ठीक रहेगी। साढ़ेसाती विपरीत हालात तथा किसी न किसी पेचीदगी  को जागृत रखने वाली है, एहतियात रखें। 30 सितम्बर से 1 अक्तूबर दोपहर तक कामकाजी दशा संतोषजनक, 1 दोपहर से 3 शाम तक सेहत, खास कर पेट का ध्यान रखना  जरूरी, मगर 3 शाम से 5 शाम तक यत्न करने पर योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ेगी, फिर 5 शाम से 6 अक्तूबर तक समय सफलता तथा मान-सम्मान देने वाला।


धनु- दुश्मनों के उभरने तथा सेहत के बिगडऩे का डर, मगर कारोबारी दशा अच्छी रहेगी, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे। 30 सितम्बर से 1 अक्तूबर दोपहर तक किसी विरोधी की सरगर्मी आपको परेशान रख सकती है, मगर 1 दोपहर से 3 शाम तक अर्थ तथा कारोबारी दशा सुधरेगी, सफलता साथ देगी, 3 शाम से 5 शाम तक समय सेहत के लिए ढीला, ध्यान रखें कि कहीं चोट न लग जाए, फिर 5 शाम से 6 अक्तूबर तक हर मोर्चा पर बेहतरी होगी, इज्जत-मान बने रहेंगे।


मकर- विरोधियों को कमजोर समझने की भूल न करें, मगर कामकाजी मोर्चे पर स्थिति तसल्लीबख्श रहेगी, सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ। 30 सितम्बर से 1 अक्तूबर दोपहर तक संतान के सपोॢटव रुख पर भरोसा किया जा सकता है, 1 दोपहर से 3 शाम तक विरोधियों की शरारतों पर नजर रखनी सही रहेगी, 3 शाम से 5 शाम तक कामकाजी दशा बेहतर, हर मामले को दोनों पति-पत्नी एक ही नजर से देखेंगे, अलबत्ता 5 शाम से 6 अक्तूबर तक खान-पान संभल कर करना ठीक रहेगा।


कुंभ- जायदादी कामों के लिए सितारा अच्छा, मान-यश की प्राप्ति, मगर किसी प्रबल शत्रु के साथ टकराव तथा पांव फिसलने का डर रहेगा। 30 सितम्बर से 1 अक्तूबर दोपहर तक जायदादी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, 1 दोपहर से 3 शाम तक यत्न करने पर आपकी कोई स्कीम सही दिशा की तरफ कुछ आगे बढ़ेगी, 3 शाम से 5 शाम तक विरोधियों के साथ टकराव को टाल देना सही रहेगा, मगर 5 शाम से 6 अक्तूबर तक अर्थ तथा कारोबारी दशा ठीक रहेगी।


मीन- सितारा सुदृढ़, मित्र-सहयोगी  कंसिडरेट रहेंगे, जायदादी कामों में विजय मिलेगी, मगर दुश्मनों की उछलकूद पर नजर रखनी सही रहेगी। 30 सितम्बर से 1 अक्तूबर दोपहर तक बड़े लोगों का रुख सपोॢटव तथा सॉफ्ट रहेगा, 1 दोपहर से 3 शाम तक जायदादी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, 3 शाम से 5 शाम तक बुद्धि पर सकारात्मक तथा नकारात्मक दोनों तरह की सोच प्रभावी रह सकती है, ध्यान से रहें, फिर 5 शाम से 6 अक्तूबर तक शत्रु नुक्सान पहुंचाने के लिए बहाने खोजते नजर आएंगे। 
Kundli Tv- पितृ पक्ष में इस उपाय से बरसेगी शोहरत और दौलत (देखें Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News