मिशन 2019: MLC दीपक ने ट्विटर पर शेयर किया कांग्रेस का विकास कार्य

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 03:44 PM (IST)

अमेठीः 2019 का लोकसभा चुनाव भले ही अभी दूर हो, लेकिन चुनावी बिसात बिछनी बाकायदा शुरु हो चुकी है। दरअसल, कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों को सोशल मीडिया पर वायरल किया है। 

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि अमेठी में इतना विकास सांसद सदस्य द्वारा किया गया कि देश का कोई सांसद अपनी लोकसभा में इतना विकास कार्य नहीं कर सकता, वह भी बिना प्रदेश में सरकार रहे। अमेठी जहां विकास एक परंपरा है। 

इन कार्यों का किया जिक्र 
इन्दिरा गांधी नेत्र अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र जो 2005 से क्रियाशील है। ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार से अधिक शिविरों में एक लाख से अधिक मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए। 2007 में 408 करोड़ की लागत कोरवा में गन फैक्ट्री की शुरुआत हुई, जिसमें करीब 500 लोगों को रोजगार मिला। 2004 से 2014 के बीच 10 सालों में 727 ग्राम सभाओं में विद्युतीकरण कराया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static