अमेठी: ATM कार्ड बदल रिटायर्ड सैनिक से ठगी, मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 01:35 PM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एटीएम कार्ड बदलकर रिटायर्ड सैनिक के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। फिलहाल पीड़ित के पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

सेना से रिटायर्ड कैलाश नारायन सिंह बुधवार को गौरीगंज स्थित सेंट्रल बैंक में एटीएम से पैसे निकालने आए थे। यहां रुपये न होने के कारण वह एसबीआई बैंक के एटीएम पहुंचे, जहां बाहर खड़े युवक ने मदद के लिए कहा। रिटायर्ड सैनिक ने उसे एटीएम दे दिया और पिनकोड बता दिया। मशीन में पैसा न होने की बात कहकर युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर उन्हें वापस भेज दिया। 

थोड़ी देर बाद उनके फोन पर 40 हजार रुपये नकद निकासी व 40 हजार रुपये आनलाइन का ट्रांसफर का मैसेज आया। जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के पुत्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static