आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र पनियाला को 21 साल बाद मिला अपना भवन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 06:09 PM (IST)

इंदौरा (अजीज/आशीष): बुधवार को 15.75 लाख रुपए की लागत से निर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र पनियाला को अपना भवन मिल गया। इससे पहले 1997 से यह भवन गैर-सरकारी भवन में चल रहा था। वहीं लोकार्पण समारोह में इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की विधायिका रीता धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम उक्त भवन हेतु भू-दान करने वाले कपिल देव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विधायिका के साथ मंडलाध्यक्ष भाजपा घनश्याम संबयाल, पूर्व जिला महामंत्री मोतीलाल जोशी, महामंत्री अश्विनी शर्मा, बी.डी.सी. चेयरमैन सतपाल ठाकुर का स्थानीय लोगों व विभागाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया, जिसके बाद विधायिका ने भवन लोकार्पित किया।

भूमि दान करने वाले कपिल देव की जमकर की तारीफ
 इस अवसर पर आसपास की पंचायतों के लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताईं, जिन्हें उन्होंने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से दूर करने के निर्देश दिए। वहीं भूमि दान करने वाले कपिल देव की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि जो समाज के लिए कुछ करता है लोग पीढिय़ों तक उसे याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि वे लोगों के काम कर उन पर कोई एहसान नहीं कर रहीं बल्कि लोगों के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही हैं।

सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की दी जानकारी
इस अवसर पर उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों बारे भी लोगों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 9 अक्तूबर को इंदौरा में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लोगों के कार्ड बनाए जाएंगे, जिसके लिए उक्त तिथि से पहले लोकमित्र केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा लें। इस अवसर पर उन्होंने युवामंडल पनियाला को जागरण मंच निर्माण हेेेेतु एक लाख रुपए देने की घोषणा की।

ये रहे कार्यक्रम में मौजूद
इस अवसर अधिशासी अभियंता महिंद्र धीमान, बी.डी.सी. रजिंद्र पठानिया, प्रधान विनोद शर्मा, आदर्श शर्मा, रज्जाक अली, कर्ण सूदन, सतविंद्र कटोच, जिला आयुर्वेद अधिकारी कुलदीप भरवाल, उपमंडलीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार, चिकित्स  अधिकारी डा. रेणु व फार्मासिस्ट टैहल सिंह सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News