टार्गेट किलिंग: जग्गी जौहल के बाद पंजाब पुलिस और एनआईए को यूके में और खालिस्तानियों की तलाश

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 06:02 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में हिंदू नेताओं की हत्या को सुलझाने में लगी एनआईए और पंजाब पुलिस ने ब्रिटेन के एक और व्यक्ति के प्रत्यार्पण की कोशिशें तेज कर दी हैं।एजैंसियां जांच के लिए ब्रिटिश सरकार से खालिस्तान समर्थक गुरशरनबीर सिंह वहीवाल के प्रत्यार्पण की मांग करने जा रही हैं।
PunjabKesari
एनआईए गुरशरणबीर को आरएसएस के पंजाब उपप्रधान ब्रिगेडियर(रिटा.) जगदीश सिंह गगनेजा सहित वर्ष 2016 और 2017 में हुए धार्मिक नेताओं के कत्ल का साजिशकर्ता मान रही है। मोहाली की अदालत में एनआईए की चार्जशीट मुताबिक गुरशरनबीर सिंह वहीवाल पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार ब्रिटेन नागरिक जगतार सिंह जग्गी जौहल के साथ लगातार संपर्क में रहा था, जिसने कैनेडियन नागरिक रमनदीप को दुबाई में हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी थी। पंजाब पुलिस को उसकी साल 2009 में पटियाला में राष्ट्रीय सिख संगत नेता रुलदा सिंह के कत्ल केश में भी तलाश है। पंजाब पुलिस के मुताबिक गुरशरनवीर रुलदा सिंह की हत्या के लिए ब्रिटिश नागरिक अपने भाई अमृतबीर सिंह वहीवाल के पासपोर्ट पर भारत आया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News